दोस्तों आपको बता दे कि bigg boss 13 का यह सीजन जितना ज्यादा टेढ़ा है उतना ही ज्यादा इसके विनर को लेके twist भी है। जहाँ बिग बॉस फिनाले में 6 लोगों ने सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबरा और आरती ने अपनी जगह बना ली है। ऐसे में बिग बॉस के फैंस अपने अपने फेवरिट कंटेस्टेंट को जिताने की हर एक कोसिस कर रहे है।
आइये आपको हम बताते है कि क्या खूबियां है आसिम रियाज़ में जो उसे बिग बॉस सीजन 13 के विनर बनाती है। आसिम का एटिट्यूड उसे इस सीजन के विनर बनने के लिए मदद करती है। वो जब भी घर के किसी कंटेस्टंट से बात करते है तो उनका बात करने का एटिट्यूड अलग होता है वो अपनी बात को तब तक बोलते रहते है जब तक उसकी बात पे कोई सहमत न हो जाये, जो कि शो के लिए बेहद जरूरी है। दूसरा असीम का अग्रेशन भी उसे शो के लिए मदद करता है। जैसा कि आप सबने देखा ही है आसिम और सिद्धार्थ के बीच जब लड़ाई होती है तो उनकी लड़ाई एक अलग लेवल पर चली जाती है। और दोनों का गुस्सा इतना ज्यादा हाई हो जाता है कि बिग्ग बॉस को भी बीच में बोलना पड़ता है। आसिम जब गुस्से में आते है तो वो उस टाइम किसी की नहीं सुनते। जिससे उनको ज्यादा देखा जाता है। और आसिम को उसके गुस्से के लिए भी जाना जाता है। तिसरा आसिम और रश्मि की दोस्ती। दोस्तों आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में आसिम और रश्मि की दोस्ती को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। जिस तरह से वो दोनों एक दूसरे के साथ रहते है, एक दूसरे को डिफेंड भी करते है। जब रश्मि देसाई को लेके घर में कोई बात होती है तो उसमे आसिम अपना पॉइंट रखते है या फिर आसिम के लिए कोई बात होती है तो रश्मि भी पूरी मजबूती के साथ आसिम का साथ देती है।

चौथा हर टास्क में अपना सहयोग देना। जैसा कि देखा गया है बिग बॉस 13 का अभी तक एक भी ऐसा टास्क नहीं है जो पूरा हुआ हो। हर टास्क को किसी न किसी कारणवस रद्द कर दिया जाता है। लेकिन आसिम हर टास्क में अपना 100% देते नजर आते है। जिसके लिए उन्हें कई बार चोट भी आई है। जैसे कि सांप सीढ़ी वाला टास्क हो या फिर अण्डे वाला टास्क। टास्क के दौरान आसिम सब कुछ भूल कर बस टास्क को पूरा करने और जितने की कोशिश करते रहते है। एंटरटेनमेंट को लेकर आसिम ने शो को अपना 100% दिया है। आसिम घर के अंदर कोई न कोई एंटरटेनमेंट करते नजर आते है चाहे वो शेफाली जरीवाला के साथ अनबन हो या फिर सिद्धार्थ के साथ लड़ाई या हिमांशी के साथ उनका प्यार। यह सारी चीजें दर्शको को अब तक बहुत पसंद आई है। शायद यही वजह है जिसे लेकर आसिम को सोशल मीडिया पे इतना ज्यादा ट्रेंड किया जा रहा है। बहरहाल देखते है शो का विनर कौन होता है।