एक ऐसा वायरस जो बहुत तेजी से पूरे विश्व में फैलता जा रहा है, जिसके चपेट में आने से लोग अपनी जान तक गवा रहे है।
हाल ही में एक नऐ तरह के वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा के रखा है, हाँ सही सुना आपने ये कोरोना वायरस ही है। एक ऐसा वायरस जो चीन के हूआन शहर से आया है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया। अभी तक इस वायरस ने कुछ ही दिनों में विश्व के हर देश में अपनी पहुंच बना चुका है। यह एक ऐसा संक्रमण रोग है जो बहुत तेजी से फेल रहा है, और वायरस की चपेट में आने से लोग अपनी जान से हाथ धो रहें है। कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है।
डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं । अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है। इस वायरस का सीधा असर चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा क्योंकि कई देशों ने अपने नागरिकों को कोरोना प्रभावित वुहान नहीं जाने के लिए कहा है। कई देशों ने वुहान से आने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. रूस ने चीन के साथ अपने पूर्वी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है। अभी न तो कोई इसके बारे में सही से जान पाया है और न ही इससे निपटने का एंटीडोड वैज्ञानिक तैयार कर पाए है।